Public transport may resume soon with news Guidelines: NITIN GADKARI<br />देश में बढ़ते कोरोना के संकट को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बस और कार ऑपरेटर्स कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों से बात की और उन्हें आश्र्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर पूरी तरह जागरुक है। उन्होंने कहा कि परिवहन एंव राजनार्गों को खोलना जनता के बाच विश्वास पैदा करने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। सरकार इसी दिशा निर्देश पर काम कर रही है और जल्द ही कुछ दिशानिर्देशों के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरु किया जा सकता है।<br /><br />Follow us on: https://www.facebook.com/unewsplus/?modal=admin_todo_tour<br />Follow us on:https://www.youtube.com/channel/UCY74c4vF8Oazm3L6kr0TOkg<br />